बिहार बोर्ड ने आज, 29 मार्च को कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणामों के साथ-साथ कुल पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम की भी घोषित हुए है। छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां आपको अपने रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा। बीएसईबी पिछले कुछ वर्षों से कक्षा 10वीं के परिणाम सबसे पहले घोषित करने के मामले में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। बिहार बोर्ड ने इस बार 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी करने के तीन दिन बाद नतीजे घोषित कर दिए हैं।

  • कुल पास प्रतिशत - 82.11%
  • परीक्षा में शामिल कुल छात्र - 15,58,077
  • कुल उत्तीर्ण छात्र - 12,79,294
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र - 4,70,845
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र - 4,84,012
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण कुल छात्र - 3,07,792