लंदन में सीक्रेटली रिकॉर्डिंग होने पर भड़के अक्षय कुमार

-
गुस्से में कैमरा छीनने की कोशिश की
-
बाद में फैन के साथ क्लिक करवाई तस्वीरें
लंदन से अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सीक्रेटली उन्हें शूट करने वाले एक फैन पर भड़क गए हैं। अक्षय ने जमकर गुस्सा किया और बाद में लड़के से कैमरा छीनने की भी कोशिश की। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार शॉर्ट्स और टी-शर्ट में ईयरपीस लगाए सड़क में टहल रहे हैं। तभी उनकी नजर उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स पर पड़ती है। अक्षय तुरंत उसे उंगली दिखाते हुए गुस्से में रोकने की कोशिश करते हैं और फिर नजदीक आकर कैमरा छीनते हैं। ये वीडियो लंदन में रहने वाले हैरी नाम के शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए हैं। एक वीडियो के साथ हैरी ने लिखा है, मैं ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर टहल रहा था, जब मेरी बॉलीवुड के बेहतरीन स्टंटमैन पर नजर पड़ी। वहीं शेयर किए दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार गुस्से में दिख रहे हैं। इसके साथ हैरी ने लिखा है, जिस तरह गुस्से से उन्होंने मुझसे मोबाइल छीनने की कोशिश की वो एक अमेजिंग एक्सपीरियंस है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग सेलेब्स की प्राइवेसी का मुद्दा उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, लोगों के पास ये सिविक सेंस कब आएगा कि किसी को उनके कंसेंट के बिना शूट नहीं करते हैं। शर्मिंदगी भरा एक्ट है। आप नॉर्मली उनसे सेल्फी के लिए पूछ सकते थे।