मध्यप्रदेश के 7,900 स्टूडेंट्स को स्कूटी मिलेगी आज
- विद्यार्थियों से पूछी गई पेट्रोल
- इलेक्ट्रिक स्कूटी की पसंद, 15 फरवरी से पहले मिलेगा लैपटॉप
भोपाल। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्कूली विद्यार्थियों को स्कूटी बांटेंगे। सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त ई-स्कूटी दी जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह मौजूद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के टॉपर्स को स्कूटी दी जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रतीकात्मक रूप से कुछ विद्यार्थियों को स्कूटी देंगे, बाकी स्टूडेंट्स को पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई है कि वे पेट्रोल स्कूटी चाहते हैं या इलेक्ट्रिक। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे, जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए के पात्रता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।