• झांसी स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में हुआ था विवाद

  • सिर्फ भास्कर में देखिए पिटाई का वीडियो

भोपाल। 19 जून को नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री के साथ हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सिर्फ भास्कर के पास मौजूद इस वीडियो में ट्रेन के E2 कोच में एक यात्री के साथ यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर 8-10 लोग जमकर लात-घूसों और चप्पलों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मारपीट का आरोप झांसी जिले की बबीना सीट से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों पर है। हालांकि, विधायक ने यात्री पर ही ट्रेन में ठीक ढंग से न बैठने और विवाद करने का आरोप लगाते हुए झांसी जीआरपी में एनसीआर दर्ज कराई थी। एनसीआर यानी गैर-संज्ञेय रिपोर्ट तब दर्ज की जाती है, जब कोई मामूली अपराध होता है। जैसे कि गाली-गलौज, मामूली झगड़ा या दस्तावेज खो जाना। एनसीआर दर्ज करने का मतलब है कि पुलिस बिना वारंट के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती और न ही मामले की जांच शुरू कर सकती है, जब तक कि अदालत से अनुमति न मिल जाए।

बैग उठाकर ट्रेन के गेट पर रख दिया फुटेज में साफ दिख रहा है कि विधायक राजीव सिंह पारीछा की मौजूदगी में यात्री राजप्रकाश के साथ मारपीट की गई। इस दौरान झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए हमलावरों ने यात्री का बैग भी उतार लिया और ट्रेन के गेट पर जा रखा। जिसके बाद घायल पैसेंजर ने अपना बैग वापस कोच में रखा। वीडियो में इसी कोच के बीच वाले हिस्से में एमपी के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत भी बैठे नजर आ रहे हैं। कोच में नेताओं की सुरक्षा में तैनात एक पीएसओ भी दिख रहा है।