एकनाथ शिंदे बोले – महायुति सरकार विकास के पथ पर, सबकी भूमिका अहम

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि जब पिछली महायुति सरकार का विकास का विमान उड़ा, तब वो पायलट और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सह-पायलट थे. शिवसेना अध्यक्ष पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक एयरपोर्ट और एक वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर वर्तमान मुख्यमंत्री फडणवीस और उप मुख्यमंत्री पवार भी इवेंट में मौजूद थे.
उप मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि अमरावती एयरपोर्ट का काम तब शुरू हुआ जब 2014-2019 के दौरान फडणवीस मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2019 में उद्धव ठाकरे-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) के सत्ता में आने पर यह काम रुक गया था. उन्होंने कहा कि जब 2022 में जनता की सरकार (उनके नेतृत्व वाली महायुति सरकार) सत्ता में आई तो एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से पूरा हुआ.
“मैं विमान का पायलट था”
शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए दावा किया कि महायुति सरकार आने से पहले कई प्रोजेक्ट, कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई थीं और विकास बाधित हो गया था. डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, जब विकास और कल्याणकारी योजनाएं शुरू हुईं, तो मैं विमान का पायलट था और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सह-पायलट थे. अब, फडणवीस पायलट हैं और हम दोनों सह-पायलट हैं. अब पायलट बदल गया है, लेकिन विकास का विमान वही है और हम उसी स्पीड से आगे बढ़ रहे हैं.
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. विपक्षी एमवीए में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं.
“महायुति में सब ठीक”
इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र में महायुति सरकार में फूट पड़ने की बात सामने आ रही थी. जिसको उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने मतभेद की बात को लेकर कहा था कि महायुति के अंदर फूट पड़ने की बात महज अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. शिंदे ने कहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सब कुछ ठीक है और अगर कोई मुद्दा होगा तो उसे बातचीत से सुलझा लिया जाएगा.