• इन 7 गलतियों से एसी में हो सकता है ब्लास्ट

  • बरतें 10 जरूरी सावधानियां

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में एक बंद मकान की छत पर बनी लाइब्रेरी में बीते रविवार को अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग लगने की वजह एसी (एयर कंडीशनर) में शॉर्ट सर्किट था। इससे पहले, 13 मार्च 2025 की रात दिल्ली के कृष्णा नगर में एक एसी रिपेयर शॉप में कम्प्रेशर फटने से बड़ा हादसा हुआ था। उस धमाके में वहां काम कर रहे मैकेनिक की मौत हो गई थी। इन घटनाओं से साफ है कि एसी से जुड़ी लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए अगर आपके घर या ऑफिस में एसी लगा है तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है।

एसी ब्लास्ट या आग लगने के मुख्य कारण क्या हैं?

  • एसी की सुरक्षा से जुड़े जरूरी टिप्स क्या हैं?

एसी में आग लगने की मुख्य वजह क्या है? गर्मी का मौसम शुरू होते ही एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन अक्सर लोग इसे बिना सर्विस कराए या उसकी तकनीकी हालत जांचे बगैर चालू कर देते हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है। असल में, एसी एक हाई-पावर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। अगर इसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी हो या इस्तेमाल में सावधानी न बरती जाए तो आग लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।