चालक ने डिवाइडर पर चढ़ा दी बस, 15 घायल

-
ओवरटेक के समय बनी टक्कर की स्थिति
भोपाल। बस औबेदुल्लागंज स्थित फैक्ट्री से कर्मचारियों को लेकर भोपाल लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से तेज रफ्तार बस द्वारा ओवरटेक की कोशिश में टक्कर की नौबत आ गई, जिससे बचने के प्रयास में बस चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और हादसा हो गया। राजधानी भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने बुधवार दोपहर बाद एक निजी बस शराब कंपनी के कर्मचारियों को लेकर भोपाल आ रही थी। इस दौरान बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में ड्राइवर सहित 15 लोग घायल हो गए। हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर है, एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया है। सभी घायल भोपाल की सोम ग्रुप की डिस्टलरीज फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। पुलिस के अनुसार कॉलेज बस कुछ दिनों से औबेदुल्लागंज के पास स्थित सोम डिस्टलरीज कंपनी के कर्मचारियों को लाने-ले जाने का कार्य कर रही थी। आज दोपहर बाद कर्मचारी वापस भोपाल आ रहे थे। बरकतउल्ला विवि के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक बस ने ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे दोनों बसों में टक्कर लगने की नौबत आ गई। इसके बाद बस चालक ने एक्सीडेंट से बचने के लिए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस पलट गई और शराब कंपनी के 15 कर्मचारी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए भोपाल-मंडीदीप मार्ग अवरुद्ध हो गया। आनन-फानन में बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचान के साथ ही क्रेन की मदद से एक्सीडेंट का शिकार हुई बस को हटाया।