विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य मुफ्त चिकित्सीय जांच जारी

भोपाल। भोपाल जिला कोर्ट में प्रधान जिला न्यायाधीश भोपाल मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क चिकित्सीय जांच की जा रही है। जिसमें सैकडों लोगों ने मुफ्त जांच का लाभ लिया। प्राधिकरण के सचिव सुनीत अग्रवाल द्वारा बताया गया कि न्यायाधीश, एडवोकेट, न्यायालय कर्मचारियों एवं पक्षकारों द्वारा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।शिविर में करीब 500 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर कोर्ट परिसर में इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं। जिससे कोर्ट में काम करने वाले तमाम लोगों की सेहत की स्थिति जांची जा सके।