सिस्टम में जंग:शहर में 500 हाईराइज बिल्डिंग

-
आग बुझाने के लिए न निगम की तैयारी, न भवनों में इंतजाम
भोपाल। शहर में 500 से ज्यादा हाईराइज बिल्डिंग हैं। न तो इनमें आग से बचाव के इंतजाम हैं न ही नगर निगम के पास ऐसी तैयारी है कि ऐसी स्थिति में हालात संभाल सके। लापरवाही का आलम यह है कि स्मार्ट सिटी के हाल ही में आवंटित टॉवर के फायर सिस्टम के पाइप में जंग लगी है और अलार्म भी काम नहीं कर रहे हैं। यही स्थिति बीडीए के लक्ष्मी परिसर की है, जिसे बाद में स्मार्ट सिटी ने ले लिया था।
वैसे, नगर निगम हर साल हाईराइज बिल्डिंग का फायर ऑडिट करता है। आधे से ज्यादा भवनों में सिस्टम बंद या खराब मिलता है। नोटिस के बाद बात खत्म हो जाती है। केवल अस्पताल और कुछ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में ही सख्ती के बाद फायर सिस्टम चालू मिलते हैं। पिछले साल निगम ने फायर ऑडिट में 300 से ज्यादा बिल्डिंग में खामियां मिलने पर नोटिस थमाए थे। 50% लोगों ने नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।
नगर निगम की भी जिम्मेदारी
नगर निगम अपनी क्षमता से ज्यादा ऊंची इमारतों के निर्माण की अनुमति जारी कर रहा है। तर्क यह कि डेवलपर की जिम्मेदारी है और हर बिल्डिंग के निर्माण के समय फायर इंतजाम सुनिश्चित किए जाते हैं। लेकिन दूसरा पहलू यह है कि आग लगने पर अन्य भवनों को भी चपेट में ले सकती है। इसलिए निगम को भी व्यवस्था करना जरूरी है।
प्रदेश में फायर एक्ट लागू नहीं
मप्र में फायर एक्ट लागू नहीं है । महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल समेत कई राज्यों में फायर एक्ट होने से बचाव के उपाय नहीं करने पर फायर ब्रिगेड सीधे कार्रवाई कर सकता है।
स्मार्ट सिटी टॉवर : पाइप में जंग और लीकेज
पलाश होटल के सामने स्मार्ट सिटी के 6 टॉवरों में से तीन आवंटित कर दिए गए हैं। इनमें सरकारी कर्मचारी रह रहे हैं। यहां के पाइप भी जंग खा चुके हैं। कई जगह प्लास्टिक के पाइप लगाए गए हैं। अलार्म काम नहीं कर रहा। बॉक्स में कांच नहीं लगा है। ऐसे में पाइप खुला हुआ है और खतरा बना हुआ है। पाइप में लीकेज है।
बीडीए कॉलोनी: फायर सिस्टम में कबाड़ भरा
लक्ष्मीगंज मंडी के पास बनी बीडीए की कॉलोनी में फायर सिस्टम पुराना हो चुका है और पाइप में पूरी तरह जंग लग गया है। पाइप से पानी टपकता रहता है पूरी इमारत में सीलन है। यही नहीं, फायर सिस्टम के लिए बने बॉक्स में कबाड़ भरा हुआ है। फायर अलार्म टूटे हुए हैं और जो लगे हैं वे काम नहीं कर रहे हैं।
बड़े हादसे को न्योता दे सकती है प्रशासन की चूक
निगम का फायर ऑडिट खानापूर्ति, पिछले साल 300 नोटिस दिए, आधे लोगों ने जवाब भी नहीं दिया
स्मार्ट सिटी के हाल में आवंटित टॉवर भी असुरक्षित
हाउसिंग बोर्ड तुलसी नगर में 75 मीटर ऊंची तुलसी ग्रीन्स बिल्डिंग बना रहा है। 3 ब्लॉक वाली इस बिल्डिंग के अलावा न्यू मार्केट गैमन लगभग तैयार है जो 22 मंजिला है। लेकिन निगम के पास केवल 54 मीटर(17 मंजिल) ऊंची बिल्डिंग तक ही आग बुझाने का इंतजाम है। नियम की बात करें तो बिल्डर को आग बुझाने का इंतजाम करना चाहिए। नेशनल बिल्डिंग कोड-2016 के अनुसार भवन में फायर अलार्म, हाइड्रेंट सिस्टम, होजरील पाइप, सेंड बकेट स्टैंड, फायर एक्जिट बोर्ड और इमरजेंसी नंबर होना चाहिए। बीच-बीच में मॉक ड्रिल भी होना चाहिए, रहवासियों को आग से बचने का प्रशिक्षण देना चाहिए।