• रामजी सुमन और खरगे की माफी पर अड़ी BJP

नई दिल्ली। उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। बवाल सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर हुआ। राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर की गई उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। इस बीच बुधवार को रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के समर्थकों ने हमला भी किया था। संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी पर विरोध किया। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा। भाजपा का आरोप है कि खरगे मामले को जाति से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपाा ने मांग की है,जब तक रामजी सुमन और विपक्ष के नेता खरगे मामले में माफी नहीं मांगते, तब तक कोई समझौता नहीं किया जाएगा।