• पूरन-मार्श की तूफानी बल्लेबाजी

  • LSG का दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

हैदराबाद । लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने IPL-18 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने पहले बैटिंग करते हुए LSG को 191 रन का टारगेट दिया। शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। जवाब में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की फिफ्टी के बदौलत लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए और 23 बॉल रहते जीत हासिल कर ली। बुधवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स बने। रवि बिश्नोई के ओवर में ट्रैविस हेड के 2 कैच छूटे। हेनरिक क्लासन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हुए। हर्षल ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा। लखनऊ ने अपना दूसरा हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया।