पुणे में सरकारी बस में रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, बाग में छिपा था
Updated on 28 Feb, 2025 09:54 AM IST BY SABKIKHABAR.COM
-
पुलिस अफसर ने कहा- गांववालों की मदद से पकड़ा गया
पुणे। पुणे में खड़ी बस में 26 साल की महिला के साथ हुए रेप का आरोपी महाराष्ट्र के शिरूर से गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच पुणे के डीसीपी निखिल पिंगले ने बताया- गांव के एक बाग (फार्म) से आरोपी को रात 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया। डीसीपी पिंगले ने कहा कि गिरफ्तारी की पूरे प्रोसेस में गांव के लोग हमसे जुड़े हुए थे। गांववालों ने आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। साथ ही पकड़ने में भी मदद की। आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था।
डिपो मैनेजर के खिलाफ जांच के आदेश
घटना के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बस डिपो पर तैनात पुराने सुरक्षाकर्मियों को हटाने का भी निर्देश दिया।
पुणे सिटी पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें आरोपी की तलाश कर रही थीं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने शिकायत पर फौरन कार्रवाई की है।
पीड़ित से आरोपी ने कहा था- दीदी कहां जा रही हो
पुणे की डिप्टी कमिश्नर स्मार्तना पाटिल के मुताबिक 26 साल की महिला घरों में काम करती है। वह अपने गांव जाने के लिए 25 फरवरी सुबह 5 बजे के आसपास बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी ने उसे दीदी कहकर पूछा कि कहां जा रही हो? पीड़ित ने बताया कि मुझे अपने गांव जाना है।
इसके बाद आरोपी ने उसे कहा कि आपकी बस दूसरी जगह खड़ी है। चलो मैं छोड़ देता हूं। पीड़ित बोली- नहीं, बस यहीं पर आती है। इस पर आरोपी ने बोला मैं 10 साल से यहां हूं, चलो मैं छोड़ देता हूं। महिला मान गई और उसके साथ बस पार्किंग एरिया की ओर चली गई।
युवक उसे शिवशाही बस की ओर इशारा करते हुए अंदर जाने को कहा। बस में रोशनी नहीं थी। इस पर महिला ने झिझकते हुए युवक से पूछा- लाइट नहीं जल रही है। युवक ने उससे कहा कि अन्य यात्री सो रहे हैं, इसलिए अंधेरा है। जैसे ही वह बस में चढ़ी आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया।