पीएम मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे

- 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के असम दौरे पर हैं। वे मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिन की इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 60 से ज्यादा देशों के राजदूत और मिशन हेड समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। एक्ट ईस्ट देशों की एडवांटेज असम 2.0 में विशेष रुचि है क्योंकि असम एक्ट ईस्ट से जुड़ा हुआ है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी तक हमारे पास 1 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं। बीते दिन पीएम ने सरूसजाई स्टेडियम में मोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोइर) कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान पीएम ने कहा, एक समय था जब देश में असम और पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की जाती थी। यहां की संस्कृति को भी नजरअंदाज किया जाता था। लेकिन मोदी खुद पूर्वोत्तर की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं।