• सभी एग्जाम सेंटर के बाहर रखी गई 'ईमानदारी की पेटी'

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार 25 फरवरी से शुरू हो रही है। पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे की शिफ्ट में आयोजित हो रही है। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसका भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

16 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

इस साल हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9,53,777 छात्र एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 7,06,475 छात्र शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,60,252 होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और नकल पर सख्ती के लिए नए नियम लागू किए गए हैं।