पहले दिन धन की बरसात, 22.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

-
13.43 लाख नौकरियां पैदा होंगी
भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 (GIS-25) के पहले दिन प्रदेश को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे 13 लाख 43 हजार 468 नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। भोपाल में आयोजित इस दो दिवसीय समिट के पहले दिन विभिन्न उद्योगों और कंपनियों ने इंटेशन-टू-इन्वेस्ट (Intent to Invest), एमओयू (MoU) और अन्य निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए। इसे मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था के अब तक के सबसे बड़े बूस्टर डोज के रूप में बताया जा रहा है। यह अब तक हुई सात इंवेस्टर्स समिट में मिले सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव है। पहले दिन हुए प्रमुख विभागों के निवेश प्रस्ताव और एमओयू प्रदेश को आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समिट मध्यप्रदेश को निवेश और औद्योगिक विकास का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
विभाग - प्रस्तावित निवेश प्रस्ताव एवं एमओयू और प्रस्तावित रोजगार सृजन विज्ञापन
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा - 5,21,279 1,46,592
डीआईपीआईपी- 4,94,314 3,04,775
खनिज एवं संसाधन विभाग- 3,22,536 55,494
शहरी विकास और आवास- 1,97,597 2,31,376
ऊर्जा- 1,47,990 20,180
लोक निर्माण विभाग- 1,30,000 ————————————
पर्यटन- 64,850 1,23,799
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- 64,174 1,83,144
तकनीक शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार- 43,326 51,027
एमएसएमई- 21,706 1,32,226
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण- 17,205 49,237
उच्च शिक्षा - 7,043 15,346
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण- 4,729 8871
चिकित्सा शिक्षा- 3,908 9,401
अदाणी समूह- 2,10,000 12,000