निकाय-पंचायत चुनाव: नतीजों की तारीख पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, आयोग से एक साथ परिणाम जारी करने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के एलान के बाद कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया और नतीजों को लेकर सवाल खड़े किये है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव परिणाम अलग-अलग तिथियों पर जारी करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि दोनों चुनावों के परिणाम एक साथ 24 फरवरी को घोषित किए जाएं।
चुनाव नतीजे एक साथ जारी हो
राजधानी रायपुर के राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में दीपक बैज ने कहा, “पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना एक साथ जारी हुई और आचार संहिता भी एक साथ लागू हुई, फिर नतीजों की घोषणा अलग-अलग क्यों हो रही है? आमतौर पर जब राज्यों के चुनाव होते हैं तो मतदान की तिथियां अलग हो सकती हैं, लेकिन नतीजे एक साथ घोषित होते हैं। हमने इस पर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।”
उन्होंने यह भी कहा की सरकार और चुनाव आयोग को छात्रों और अभिवावकों के हितो का ध्यान रखना चाहिए था क्योंकि एक दौरान CBSE, ICSE और छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी।
सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए
दीपक बैज ने कहा कि यह चुनाव भाजपा सरकार की विफलताओं और वादाखिलाफी पर केंद्रित होगा। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ कई मुद्दे गिनाए और जनता के बीच इन पर चर्चा करने की बात कही।
सरकार के खिलाफ है जनता
दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और वादों की पूर्ति में विफलता ने जनता को सरकार से नाराज कर दिया है। भाजपा सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और जमीनी स्तर पर काम करने में असमर्थ है।