एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार थार की टक्कर से लोडिंग ट्रक पलटा

5 घायल, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल। एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार थार कार की टक्कर से लोडिंग ट्रक पलट गया। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। थार में सवार चारों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। गांधी नगर पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार थार परवलिया से गांधी नगर की तरफ आ रही थी। ट्रक को पीछे से टक्कर मारने के कारण लोडिंग ट्रक पलट गया। हादसे में लोडिंग ट्रक चालक और थार में सवार सभी चारों युवकों को चोटें आईं, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हालांकि कार और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
टक्कर इतनी तेज की डिवाइडर पर चढ़ पलटा ट्रक
जानकारी के अनुसार, होली फैमिली स्कूल के सामने पुल पर एयरपोर्ट रोड से गांधी नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार थार ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। मौके पर गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत निजी अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है।