2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, 17 से ठंड

भोपाल। प्रदेश में अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत कई जिलों में सुबह से कोहरा छाया। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश में अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत एमपी के आधे हिस्से में बारिश होने का अलर्ट है। 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर समेत 34 जिलों में मौसम बदला रहेगा। सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत कई जिलों में सुबह से कोहरा छाया।
प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में असर
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 15 और 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ जाएगा। 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले मंगलवार को 203 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवा चली।