निशातपुरा में शुरू होने वाला है नया स्टेशन?

- निशातपुरा-छोला रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू
- अगले साल के अंत तक हो जाएगा बनकर तैयार
भोपाल। छोला से निशातपुरा तक बनाए जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम कंस्ट्रक्शन विभाग ने शुरू कर दिया है। कांक्रीट प्लांट लग चुका है और जरूरी मशीनरी भी आ गई है। रेल मंडल के सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट द्वारा ब्रिज बनने में आड़े आ रही आधा दर्जन सिग्नल केबिल को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक यह आरओबी अगले साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से करीब ढाई लाख लोगों का आवागमन आसान हो सकेगा। जल्द ही निशातपुरा क्षेत्र में नया स्टेशन शुरू होने वाला है। ऐसे में छोला रोड तरफ की 20 से ज्यादा कॉलोनियों से लेकर अयोध्या बायपास, भानपुर के ढाई लाख से ज्यादा लोगों को निशातपुरा क्षेत्र में आवागमन के लिए आरओबी की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए आरओबी का निर्माण किया जा रहा है।