अस्पताल से फीजियो थैरेपिस्ट ने की चांदी की मूर्ति चोरी, सीसीटीवी में कैद

- हॉस्पिटल के मंदिर से चुराई कीमती मूर्ति, शौक पूरा करने की वारदात
भोपाल। भोपाल के मिसरोद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल से चांदी की मूर्ति चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला फीजियो थैरेपिस्ट बताई गई है, जिसने अपने शौक को पूरा करने के लिए मंदिर से मूर्ति चुराई और कार से फरार हो गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल के मुताबिक, 11 जनवरी को अस्पताल के जीएम ऑपरेशन राजेश कुमार सिंह ने मिसरोद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया गया कि अस्पताल परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर में 9 जनवरी को शाम 5:40 बजे पूजा करने पहुंचे पंडितजी ने देखा कि चांदी की मूर्ति गायब है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक महिला मंदिर के अंदर जाती और बाहर निकलती दिखाई दी। महिला के हाथ में दो बॉक्स थे और वह मंदिर से बाहर निकलते ही कार में बैठकर रवाना हो गई। एसआई किशन शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने महिला के कार के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया, जो मोनिका चेलानी निकली। पुलिस ने उसकी साधना एंक्लेव स्थित घर पर दबिश दी और पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। तलाशी के दौरान उसकी अलमारी से चुराई हुई मूर्ति बरामद हुई। यह मूर्ति 60 हजार रुपए की बताई जा रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एक फिजियोथैरेपिस्ट है। पुलिस को यह शक है कि महिला इससे पहले भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पुलिस ने महिला का पूरा रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि महिला के पिता की फैक्ट्री रह चुकी है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला ने पहले भी कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।