• मृतकों में ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर भी शामिल 
  • 7 दिन बाद भी आग पर काबू नहीं

लॉस एंजिलिस। सोमवार को हवा की रफ्तार बढ़ने की चेतावनी दी गई है। इससे आग के फैलने के खतरा अभी भी बना हुआ है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एक्टर रोरी साइक्स भी शामिल हैं। पिछले 7 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है। लॉस एंजिलिस में रविवार को हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी आई। इसके चलते फायरफाइटर्स को आग पर काबू करने में मदद मिली। हालांकि देर रात तक तेज हवाओं के लौटने की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते लॉस एंजिलिस के दो जंगलों में लगी को तेजी से बुझाने की कोशिश की गई। आग का दायरा 40 हजार एकड़ जमीन तक पहुंच गया है। काउंटी के सभी लोगों को एडवांस वार्निंग दी गई है कि उन्हें कभी भी घर खाली करने के लिए कहा जा सकता है।