UP Election Result: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। यूपी में कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। जबकि एक सीट पर सपा आगे चल रही है। सात सीटों पर भाजपा आगे है।

यूपी चुनाव: भाजपा प्रत्याशी 1003 वोटों से आगे

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा लगातार आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर है। अंतर कम होने से भाजपा खेमे में चिंता बढ़ गई है।

मझवां विधानसभा सीट पर मतगणना के 18 राउंड पूरे हो चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी 1003 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य- 44393
सपा डॉ. ज्योति बिंद- 43390
बसपा दीपू तिवारी- 19005

यूपी उपचुनाव परिणाम 2024: खैर उपचुनाव के 19वें चरण में भाजपा आगे

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के 19वें चरण में भाजपा आगे और सपा पीछे चल रही है। भाजपा के सुरेंद्र दिलेर को 65712 वोट मिले हैं। सपा की चारू केन को 37882 वोट मिले हैं। बसपा के डॉ. पहल सिंह को 8996 वोट मिले हैं। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नितिन कुमार चौटेल को 5204 वोट मिले हैं।

यूपी चुनाव परिणाम: बीएसपी बूथ एजेंट और बीजेपी प्रत्याशी के बीच मारपीट

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान बीएसपी बूथ एजेंट अनूप सिंह और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के बीच हाथापाई हो गई। मारपीट में बीजेपी और बीएसपी के अलावा एसपी एजेंट भी शामिल थे।

यूपी चुनाव परिणाम: एसपी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत का अंतर बढ़ाया

मैनपुरी की करहल सीट पर मतगणना का 21वां राउंड पूरा हो गया है। एसपी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने फिर जीत का अंतर बढ़ा लिया है। अब वे बीजेपी प्रत्याशी अनुज यादव से 18 हजार 723 वोटों से आगे हैं। अनुज यादव को अब तक 55 हजार 20 वोट मिले हैं, जबकि तेज प्रताप यादव को 73 हजार 743 वोट मिले हैं। बीएसपी के अवनीश यादव अभी 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। उन्हें सिर्फ 5106 वोट मिले हैं।

यूपी चुनाव: आरएलडी प्रत्याशी 18,847 वोटों से आगे

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13वें चरण की मतगणना के अनुसार, आरएलडी की मिथलेश पाल को 3525 वोट मिले हैं। एसपी प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 1934 वोट मिले हैं। बीएसपी के शाह नज़र को 61 और एएसपी के जाहिद हुसैन को 894 वोट मिले हैं। आरएलडी प्रत्याशी अब तक 18,847 वोटों से आगे चल रहे हैं।

यूपी चुनाव परिणाम: बीजेपी ने एक बार फिर की वापसी

अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 13वें राउंड की मतगणना जारी है। अब एक बार फिर बीजेपी ने वापसी की है। बीजेपी प्रत्याशी ने एसपी पर 1940 वोटों की बढ़त बना ली है।