• मोरक्को के पास अटलांटिक महासागर में नाव पलटी
  • अवैध तरीके से स्पेन जा रहे थे

इस्लामाबाद। अवैध तरीके से यूरोप जा रहे 44 पाकिस्तानी नागरिकों की अटलांटिक महासागर में डूबकर मौत हो गई है। पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन के मुताबिक पश्चिम अफ्रीका से स्पेन जा रही नाव मोरक्को के दखला पोर्ट के पास डूब गई। नाव पर 80 से ज्यादा लोग सवार थे। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर पाकिस्तानी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को ले जाने वाला जहाज सफर के दौरान लापता हो गया था। इसे ढूंढ़ने की कोशिश की गई थी लेकिन यह तब नहीं मिल पाया था। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मानव तस्करी को रोकने के लए कदम उठाने की बात कही। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि मानव तस्करी के जघन्य कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।