पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं की पशु मंडी में 18वें तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पीडीएफए डेयरी और एग्री एक्सपो के दूसरे दिन रविवार को डेयरी पशुओं के कई मुकाबले करवाए गए।

82 लीटर दूध देकर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
पीडीएफए के प्रेस सचिव रेशम सिंह भुल्लर ने बताया कि मोगा के गांव नूरपुर हकीमा के ओंकार डेयरी फार्म के हरप्रीत सिंह की एचएफ नस्ल की गाय ने 24 घंटे तीन बार दूध दोहने में 82 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान हासिल किया। मेले में आया 23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा-दूध और काजू-बादाम; सीमन निकालने के लिए रबड़ की भैंस… देखने वालों की लगी भीड़

पटियाला की गाय ने 78.570 लीटर दूध देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया
पटियाला के गांव पालिया खुर्द के अगरदीप सिंह की गाय ने 78.570 लीटर दूध देकर दूसरा और लुधियाना के गांव कुलार के संधू डेयरी फार्म की गाय ने 75.690 लीटर दूध देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हरप्रीत सिंह ने बताया कि 2024 में भी उनके फार्म की एचएफ नस्ल की गाय ने साढ़े 74 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था।चार दांत मुकाबले में बराड़ डेयरी फार्म ने मारी बाजीइसके एचएफ चार दांत मुकाबले में मोगा के घोलिया खुर्द के बराड़ डेयरी फार्म की गाय ने 62.250 किलोग्राम दूध देकर पहला, रोपड़ के गांव मोरलीयां कलां के सतिंदर सिंह की गाय ने 56.452 किलोग्राम दूध देकर दूसरा और पटियाला के पालियां खुर्द के तरनवीर सिंह की गाय ने 55.290 किलोग्राम दूध देकर तीसरा स्थान हासिल किया।

चार दांत मुकाबले में बराड़ डेयरी फार्म ने मारी बाजी
एचएफ दो दांत गाय के दूध दोहन मुकाबले में पटियाला के पालियां खुर्द के तरनवीर सिंह की गाय ने 55.552 किलोग्राम दूध देकर पहला, फिरोजपुर के गांव लहरा बेट के प्रवीण सिंह की गाय ने 54.952 किलोग्राम दूध देकर दूसरा, लुधियाना के गांव कुलार के सिंदूरी फार्म की गाय ने 50.752 किलो दूध देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जर्सी गाय के मुकाबले में किसे मिला पहला स्थान
जर्सी गाय के मुकाबले में संधू डेयरी फार्म कुलार की गाय ने पहला, फिरोजपुर के लहरा बेट के प्रवीण कौर की गाय ने दूसरा और करनाल के गांव गालिब खेड़ी के बलदेव सिंह की गाय ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुरहा नस्ल भैंस के दूध दोहन मुकाबले में हरियाणा के कैथल के गांव फ्रांस वाला के अंकुर की भैंस ने 31.840 किलोग्राम दूध देकर पहला, पटियाला के गांव चेतरा के पंजाब सिंह की भैंसों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल की। नीली रावि भैंसों के मुकाबले में तरनतारन के गांव बलटोहा के रछपाल सिहं की भैंस ने 24.587 किलोग्राम दूध देकर पहला, मोगा के गांव डरोली भाईके अमरजीत सिंह की भैंस ने दूसरा और लुधियाना के गांव अधियाना के सरस्वती डेयरी फार्म की भैंस ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, इस वर्ष का बेस्ट डेयरी फार्म का अवार्ड मानसा जिले के गांव कोट धरमू की हीरा डेयरी फार्म के हनी सिंह को दिया गया। अंत में मुख्य मेहमान खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुडिडयां, विधायक सरबजीत कौर मानूके और पीडीएफए पंजाब प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने विजेताओं को सम्मानित किया।