भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी जजों की पाठशाला:20 से भी अधिक देशों के सुप्रीम कोर्ट-हाई कोर्ट समेत 44 हजार वरिष्ठ न्यायाधीशों को यहां ट्रेनिंग मिली

Updated on 15-04-2024 11:57 AM

अपनी स्थापना के 20 सालों में ही भोपाल स्थित राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (एनजेए) दुनिया की सबसे बड़ी जजों की पाठशाला बन गई है। अब तक यहां भारत समेत 20 से अधिक देशों के सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और अन्य कोर्ट के 44 हजार से अधिक वरिष्ठ जज ट्रेनिंग प्रशिक्षण ले चुके हैं।

देश के विभिन्न राज्यों की 24 न्यायिक अकादमियों में ट्रेनिंग के समन्वय का जिम्मा भी एनजेए के पास है। एनजेए में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायधीश समेत देश-दुनिया के जाने-माने कानूनविद ट्रेनिंग देने के लिए आते हैं। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस रहे अनिरुद्ध बोस ने शनिवार को राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के निदेशक का पद संभाला है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड अकादमी के पदेन अध्यक्ष हैं।

एनजेए का बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के साथ करार हुआ है, जिसके तहत अगले पांच साल में वहां के दो हजार जज यहां ट्रेनिंग के लिए आएंगे। मालदीव के 200 जज यहां ट्रेनिंग ले चुके हैं। श्रीलंका के सभी जज भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, फिजी, केन्या और कनाडा के जजों ने भी यहां प्रशिक्षण लिया है।

लैटिन अमेरिकी देश पेरू के जजों के एक दल ने पिछले साल ट्रेनिंग ली थी, अब वहां के सुप्रीम कोर्ट के 21 जज जल्द आने वाले हैं। एनजेए कंबोडिया, म्यांमार, मिस्र, एस्वेटिनी, ऑस्ट्रिया, फेडरल ज्यूडिशियल सेंटर वाशिंगटन आदि के साथ मिलकर काम कर रहा है। पिछले माह एनजेए में हुई इंटरनेशनल वर्कशॉप में यूके हाई कोर्ट डेलीगेशन शामिल हुआ।

ट्रेनिंग में एआई से ऑनलाइन स्पीच ट्रांसलेशन का इस्तेमाल

दुभाषिया (ट्रांसलेटर) से अंग्रेजी का कुछ भाषाओं में ठीक से ट्रांसलेट नहीं कर पाने की समस्या सामने आने पर अब अकादमी में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टूल्स से ऑनलाइन स्पीच ट्रांसलेशन टेक्नॉलोजी का कारगर इस्तेमाल किया गया। इससे स्पेनिश और खमेर जैसी भाषाओं में जजों से संवाद किया गया। अब एनजेए भारत का ऐसा संस्थान है जिसने ऑनलाइन स्पीच ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी और कुछ एआई टूल से विदेशी न्यायाधीशों को उनकी भाषा में ट्रेनिंग मिल रही है।

जजों को स्ट्रेस मैनेज करने और पारिवारिक जिम्मेदारियों में समन्वय का प्रशिक्षण भी

राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के रजिस्ट्रार विजय चंद्रा ने बताया- एनजेए के ट्रेनिंग कार्यक्रमों में अपराध और तरीकों में आ रहे बदलाव, म्युनिसिपल कानूनों, पर्यावरण सुरक्षा, मानव-तस्करी, साइबर क्राइम, कानून के शासन, मानव-अधिकारों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी शामिल किया गया है।

न्यायाधीशों के साथ स्ट्रेस मैनेजमेंट, पारिवारिक मामले, लैंगिग मुद्दों के साथ-साथ कार्य व पारिवारिक जिम्मेदारियों में समन्वय पर भी विचार-विमर्श किया जाता है। मालदीव के न्यायिक प्रशासन ने अकादमी के आधार पर अपने देश में न्यायिक अकादमी बनाने की पहल की है। कोविड के दौरान एनजेए का काम ऑनलाइन था। ट्रेनिंग के लिए आने वाले न्यायाधीशों को मध्यप्रदेश सहित भारत का भ्रमण भी कराया जाता है।

एक न्यायिक संगोष्ठी में जन्मा एनजेए
एनजेए ने भोपाल में अकादमी के औपचारिक उद्घाटन होने से पहले नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल डिवीजन और फॉरेन कॉमनवेल्थ ऑफिस, यूके के सहयोग से जेंडर और कानून विषय पर मार्च 2001 में एक पायलट न्यायिक संगोष्ठी का आयोजन किया था। इस संगोष्ठी को ही एनजेए की न्याय के लिए ज्ञान का स्तर बढ़ाने की यात्रा की शुरुआत माना जाता है। इसके बाद न्यायिक अकादमी ने भारत के 13 अलग-अलग शहरों में 15 न्यायिक सम्मेलन आयोजित किए। भारत के 43 न्यायिक अधिकारियों ने यूनाइटेड किंगडम में प्रशिक्षण दिलाया।

राष्ट्रमंडल न्यायिक शिक्षा संस्थान (सीजेईआई) की तीसरी द्विवार्षिक बैठक भी 16-19 मार्च 2005 को एनजेए में आयोजित की गई थी। जिसमें कॉमनवेल्थ देशों के 7 मुख्य न्यायाधीशों सहित 32 सुपीरियर कोर्ट न्यायाधीशों ने भाग लिया। जिसका विषय था डिले रिडक्शन स्ट्रैटजी एंड टेक्निक (न्याय प्रदान में देरी को कम करने की रणनीति और तकनीक)। यहां 2016 में सार्क देशों के वरिष्ठ न्यायाधीशों का सम्मेलन किया गया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 September 2024
सीएम मोहन आज कोलकाता में करेंगे निवेशकों उद्योगपतियों से सीधा संवादभोपाल। प्रदेश में बंगाली साड़ियों और वस्त्रों के कारोबार में निवेश के साथ इस्पात और अन्य उद्योगों की स्थापना को लेकर…
 20 September 2024
- इंदौर में पुलिस से झड़प में कार्यकर्ता का सिर फूटा- भोपाल में दो बुलडोजर लेकर फोर्स तैयारभोपाल। सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर…
 20 September 2024
आठ देशों के कांसुलेट भी होंगे शामिलभोपाल। मुख्यमंत्री कोलकाता के प्रतिष्ठित उद्योगपति, निवेशक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास, उद्योग अनुकूल नीतियों और निवेश के अवसरों…
 20 September 2024
- 52 विभागों के काम अटकेंगेभोपाल/जबलपुर। जबलपुर में तहसीलदार, पटवारी सहित 7 लोगों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का केस दर्ज होने पर प्रदेशभर के तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए…
 19 September 2024
चांदी 869 रुपए बढ़कर 88,275 रुपए प्रति किलो पर पहुंचीनई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज यानी 19 सितंबर को मामूली गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन  के अनुसार,…
 19 September 2024
सीएम बोले-इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर, यह हमारा गौरवउज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन में कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में सदियों से संस्कृति और सभ्यता की परंपरा…
 19 September 2024
-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुआवजे का किया एलानजबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा एक यात्रियों से भरे ऑटो पर पलट गया।…
 19 September 2024
सीएम डॉ. यादव ने बताया ऐतिहासिक कदमभोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस पहल से न केवल भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों को और अधिक मजबूती मिलेगी, बल्कि…
 18 September 2024
बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी से सटाकर फायरिंग की पिछले साल भी हुआ था हमलासारंगपुर। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड पर बाइक सवार तीन लोगों ने स्थानीय पत्रकार की…
Advt.