• जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल ने पटरी पर गिरने से पहले खींचकर बचाई जान

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई। मौके पर तैनात प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया। घटना की जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दमोह निवासी मेघा अहिरवार 14 फरवरी को शाम 5 बजे भोपाल स्टेशन पर थीं। उन्हें 19324 अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस से दमोह जाना था, लेकिन गलती से वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गईं। जब उन्हें अपनी गलती का पता चला, तो वह घबरा गईं और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगीं। इस दौरान वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गईं। मौके पर मौजूद प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव ने महिला को गिरते हुए देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें खींचकर बाहर निकाला। उनकी सूझबूझ और तत्परता से महिला की जान बच गई। इस घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्री भी सहम गए, लेकिन आरक्षक की बहादुरी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेन रुकने के बाद ही उतरने या चढ़ने का प्रयास करें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।