दमोह  घटना के बाद महिला के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार किया और शव को एंबुलेंस से घर ले गए। इस दुखद घटना से परिवार सदमे में है। महाकुंभ यात्रा के चलते प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। यात्री रिजर्वेशन के बिना भी यात्रा करने को मजबूर हैं, जिससे ट्रेनों में घुटन और भगदड़ जैसे हालात बन रहे हैं। दमोह रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात प्रयागराज महाकुंभ यात्रा पर जा रही महिला की ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस तत्काल दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए परिजन रात में ही महिला के शव को एंबुलेंस से घर ले गए। महाकुंभ में स्नान करने के पहले ही महिला की मौत होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। सभी लोग उत्साह के साथ घर से निकले थे, लेकिन रस्ते में यह दुखद घटना हो गई।

जानकारी के अनुसार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 09801 सागोरिया बनारस के कोच एस-4 में वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रही महावीर नगर थाना कोटा राजस्थान की निवासी उमा सोनी पति ब्रजराज 60 अपने परिजनों के साथ गुना से प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी। ट्रेन में अत्यधिक भीड़भाड़ होने की वजह से बैठने को भी जगह नहीं थी फिर भी सभी लोग किसी तरह प्रयागराज जा रहे थे। सागर स्टेशन निकलते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। दमोह रेलवे स्टेशन आते ही महिला बेहोश हो गई। तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी गई और 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल लाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने वृद्ध महिला उमा रानी को मृत घोषित कर दिया। बेटी रेखा सोनी और अन्य परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया और एंबुलेंस में शव लेकर गुना के लिए रवाना हो गए।

यात्रियों से खचाखच भरी आ रही ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली सभी ट्रेनों में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के बाबजूद श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। यहां तक कि रिजर्वेशन कंफर्म नहीं होने के बावजूद अत्यधिक भीड़ के बीच ट्रेनों में सफर करके घुटन भरे माहौल का शिकार हो रहे हैं। दमोह स्टेशन पर ही यह हालात देखे जा रहे हैं कि यात्री ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक है अंदर बैठे यात्री गेट नहीं खोल रहे और भगदड़ जैसे हालात बने हुए हैं। बिना गेट खुले ही ट्रेन आगे की ओर रवाना हो रही है।