बागेश्वर धाम के आयोजन में पवन अहलूवालिया की मौजूदगी क्यों

- नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- क्या बदनाम उद्योगपति से स्वागत कराएंगे पीएम
भोपाल। कल 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैंसर अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। पीएम के इस प्रोग्राम में एक विवादित उद्योगपति की मौजूदगी की आशंका को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हमला बोला है।
जालसाजी के चल रहे मामले
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर लिखा- पीएम के कार्यक्रम में पवन अहलूवालिया की संभावित मौजूदगी क्यों? छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को प्रस्तावित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी जानी है। इस कार्यक्रम में विवादास्पद उद्योगपति पवन अहलूवालिया को शामिल किए जाने की जानकारी सामने आई है। जबकि, इस उद्योगपति के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच चल रही है। अब देखना है पीएम नरेन्द्र मोदी क्या इस बदनाम उद्योगपति से स्वागत करवाएंगे?