लखनऊ में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

दोनों को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका
एक कूड़े के ढेर पर तड़पता मिला, पुलिस की 4 टीमें बनीं
लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में दो व्यक्तियों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने दोनों के शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करवाई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि विराम खंड में रेलवे ट्रैक के बगल एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। दूसरा व्यक्ति रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर के पास गिरा पड़ा है। गोमती नगर के विराम खंड में घटनास्थल पर पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान एक की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राम संवारे (40) पुत्र जोधा के रूप में हुई। जबकि दूसरे की पहचान कैसरगंज बहराइच निवासी राकेश (35) पुत्र अयोध्या के रूप में हुई। अस्पताल जाते वक्त राकेश जिंदा था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी वंदना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
शरीर पर मिले चोट के निशान
दोनों युवकों के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों को आरोप है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि चार टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं। घटना का जल्द खुलासा होगा।