डेनमार्क के ग्रीनलैंड पर कंट्रोल चाहते हैं ट्रम्प: कहा-
- नेशनल सिक्योरिटी के लिए यह जरूरी
- ग्रीनलैंड बोला- हम बिकाऊ नहीं और न कभी होंगे
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। ट्रम्प ने सोमवार को ग्रीनलैंड को अमेरिका के कंट्रोल में लेने की बात कही है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेशनल सिक्योरिटी और पूरी दुनिया में आजादी के लिए अमेरिका को लगता है कि ग्रीनलैंड पर हमारा कंट्रोल बेहद जरूरी है। बता दें कि ग्रीनलैंड उत्तरी अटलांटिक महासागर में मौजूद एक आईलैंड है, जिसका कंट्रोल डेनमार्क के पास है। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एगेडे ने ट्रम्प को जवाब देते हुए कहा-ग्रीनलैंड हमारा है। हम बिकाऊ नहीं हैं और न कभी बिकाऊ होंगे। हमें आजादी के लिए अपने लंबे संघर्ष को नहीं खोना चाहिए।