दिन के निचले स्तर से 650 अंक चढ़ा बाजार

-
निफ्टी में 80 अंक की उछाल
-
मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी
मुंबई। सोमवार को सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 82,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के निचले स्तर से इसमें करीब 650 अंक की रिकवरी हुई है। इधर, निफ्टी में भी करीब 80 अंक की तेजी है, ये 25,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट, M&M और इटरनल 2% चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, रिलायंस, HCL टेक और TCS गिरकर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट है। NSE का IT, सरकारी बैंकिंग और ऑयल एंड गैस के शेयरों में 1% की गिरावट है। मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।
ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.48% ऊपर 3,203 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.28% ऊपर 24,895 पर कारोबार कर रहा है।
- 18 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.048% चढ़कर 20,896 पर और S&P 500 फ्लैट 6,297 पर बंद हुए।