• परिजन बोले- मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में मारा

  • लोगों ने पोस्टर लगाए- हिंदू खतरे में है

नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम करीब 8 बजे 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कुणाल (पुत्र राजवीर) के रूप में हुई है, जो J-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर का ही रहने वाला था। सीलमपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हमलावर की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। पुलिस ने कहा- फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी पुलिसबल तैनात है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया- हमला मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने पुरानी रंजिश में किया। उधर, J-ब्लॉक में रहने वाले हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्ट लगाए हैं। 'हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो', 'यह मकान बिकाऊ है', 'हिंदू खतरे में है' जैसे पोस्टर लगे हैं। PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है।

  • मां ने कहा- हम मकान बेचकर यहां से जाने की सोच रहे थे। कभी नहीं सोचा था कि बेटा ही चला जाएगा। किसी और की रंजिश मेरे बेटे पर निकाली और उनके बेटे का इससे कोई लेना-देना नहीं था।
  • पिता ने कहा- मैंने अपनी आंखों से 4-5 लड़कों को बेटे पर हमला करते देखा। पहले भी कई हिंदू परिवार इलाके से जा चुके हैं और अब बाकी लोग भी जाने की सोच रहे हैं।