ढाबे से लौटते समय हुआ हादसा

भोपाल। भोपाल के एयरपोर्ट रोड से लाल घाटी जाने वाले ब्रिज पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पांच दिन तक चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है। गांधी नगर पुलिस के अनुसार, फरमान खान (16) पिता इस्माइल खान, न्यू कबाड़ खाने, एहले हदीस मस्जिद के पास का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ परवलिया स्थित रंगला पंजाब ढाबा से खाना खाकर लौट रहा था। फरमान यामाहा आर-1 बाइक पर सवार था, जबकि उसके दो दोस्त दूसरी बाइक से साथ चल रहे थे। ब्रिज पर तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक डिस बैलेंस हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में जबड़ा टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल फरमान को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जबड़े में फ्रैक्चर और सिर की हड्डी डैमेज होने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी रही। पांच दिन चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, फरमान आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और अपने परिवार के साथ कबाड़ खाने में अलमारी बनाने का काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।