• आज भोपाल में आयोजित स्नेह भोज में आएंगे उप राष्ट्रपति धनखड़, राजनाथ, योगी आदित्यनाथ

भोपाल। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान आज विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। भोपाल के होटल ताज में जैन परिवार की बेटी रिद्धि के साथ कुणाल के विवाह की रस्में पूरी होंगी। स्नेहभोज नीलबड़ के पास वाना ग्रीन होटल में होगा। शादी समारोह में भाग लेने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नेता शामिल होंगे।
सीएम से लेकर एमपी के सभी दलों के नेता होंगे शामिल
भोपाल में विवाह समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सहित मप्र सरकार के मंत्रियों, सभी विधायकों, सांसदों, मप्र के केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के नेता शामिल होंगे। होटल वाना ग्रीन में होने वाले नेताओं के मूवमेंट को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क है।
हिन्दू और जैन परंपरा के मुताबिक होगी शादी
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी भोपाल के प्रसिद्ध डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि से होने जा रही है। रिद्धि और कुणाल की शादी हिन्दू और जैन परंपराओं के अनुसार होगी।