शिवराज के बेटे कुणाल को लगी हल्दी
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/shivraj-1.jpg)
मंडप में वेदमंत्रों के साथ किया पूजन
भोपाल। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। छोटे बेटे कुणाल 14 फरवरी को रिद्धि जैन संग विवाह करेंगे, जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय 6 मार्च को अमानत बंसल से उदयपुर में शादी करेंगे। जैत गांव में पारंपरिक रस्में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रही हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शिवराज ने खुद बेटे कुणाल सिंह चौहान की हल्दी रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए भावनात्मक संदेश लिखा है।
शिवराज के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म
बता दें कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की जल्द शादी होने वाली है। छोटे बेटे कुणाल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे, वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय 6 मार्च को विवाह बंधन में बंधेंगे, लेकिन इन दोनों बेटों की शादियों की धूम और विभिन्न रस्में शिवराज सिंह के गृह गांव जैत में चल रही हैं। बुधवार को कुणाल के मंडप लगाने की रस्म के साथ हल्दी रस्म भी निभाई गई।
शिवराज के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म
शिवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि आज बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर सनातन परंपरा अनुसार विधिपूर्वक मंडप की स्थापना की गई। मैंने, धर्मपत्नी साधना और बेटे कुणाल के साथ षोडशोपचार विधि से वेद मंत्रों के साथ पूजन किया। श्री गणेश, अंबिका और वरुण पूजन के साथ मंडपांग देवता—ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तु देव की पूजा-अर्चना की। साथ ही, मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण कुणाल के फूफा जी द्वारा संपन्न कराया गया।
शिवराज के बेटे कुणाल की हल्दी रस्म
दूसरे ट्वीट में शिवराज ने हल्दी रस्म की जानकारी साझा की। उन्होंने तस्वीरों के साथ भावनात्मक संदेश भी लिखा। शिवराज ने लिखा कि विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है। आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की। हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र—कंगन डोरा—बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ये हैं शिव-साधना की दोनों बहू
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को भोपाल में होगी। कुणाल की जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी। कुणाल और रिद्धि एक साथ पड़े हैं। कहा जा रहा है कि यह दोनों की लव मैरिज है। वहीं शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी। अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। उदयपुर में शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक रिसेप्शन भी होगा। करीब चार महीने पहले अमानत और कार्तिकेय की दिल्ली में सगाई हुई थी।