शेख हसीना पर 42,600 करोड़ गबन का आरोप
![](ws/sabkikhabarcom/news/202412/shekh.jpg)
- बेटे-बहन और भतीजी को भी बनाया आरोपी
- एंटी करप्शन कमीशन ने जांच शुरू की
ढाका। शेख हसीना पर आरोप है कि उन्होंने रूस द्वारा बनाए गए रूपपुर न्यूक्लियर पावर प्लांट में गबन किया था। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की परेशानियां खत्म होने के नाम नहीं ले रही हैं। मोहम्मद यूनुस की सरकार लगातार उनके खिलाफ नए आरोप लगा रही है। अब बांग्लादेश में एंटी करप्शन कमीशन ने हसीना और उनके परिवार के खिलाफ करीब 42,600 करोड़ रुपए (5 बिलियन डॉलर) गबन की जांच शुरू की है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक हसीना पर आरोप है कि उन्होंने राजधानी ढाका से 160 किमी दूर रूपपुर में रूस द्वारा डिजाइन किए गए न्यूक्लियर पावर प्लांट में यह गबन किया था। रूस की सरकारी कंपनी रोसाटॉम द्वारा बनाए जा रहे इस प्लांट में भारतीय कंपनियों की भी हिस्सेदारी है।