सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा

-
IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी, बैंकिंग शेयर्स गिरे
मुंबई । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़कर 83,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है ये 25,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी है। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन में गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी, 14 में गिरावट और दो बिना बदलाव के हैं। NSE के IT, मेटल और ऑटो सेक्टर में तेजी है। बैंकिंग शेयरों में मामूली गिरावट है।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.075% गिरकर 39,733 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.92% चढ़कर 3,103 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.08% गिरकर 23,961 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.074% ऊपर 3,457 पर कारोबार कर रहा है।
- 2 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.024% नीचे 44,484 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94% चढ़कर 20,393 पर और S&P 500 0.47% ऊपर नीचे 6,227 पर बंद हुए।