• निफ्टी में 20 अंक की तेजी

  • टाइटन का शेयर 5% गिरा, कोटक बैंक 4% चढ़ा

मुंबई । 2हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 8 जुलाई को सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा चढ़कर 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 20 अंक की तेजी है, ये 25,480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट है। टाइटन का शेयर करीब 5% नीचे है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4% चढ़कर कारोबार कर रहा है। जोमैटो, टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स 1% तक ऊपर हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट है, वहीं 19 शेयर्स ऊपर कारोबार कर रहे हैं। NSE के IT, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स में मामूली गिरावट है। रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी है।

एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.31% ऊपर 39,711 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.14% ऊपर 3,094 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.86% गिरकर 24,094 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.58% ऊपर 3,493 पर कारोबार कर रहा है।
  • 7 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94% नीचे 44,406 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.92% गिरकर 20,412 पर और S&P 500 0.79% नीचे 6,230 पर बंद हुए।