बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

-
घरेलू शेयर बाजार में हरियाली
मुंबई । सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33 फीसदी गिरकर 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 74.35 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 24,945.45 अंक पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों और आईटी शेयरों में खरीदारी के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हरियाली दिखी। इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी 64.9 अंक बढ़कर 25,010.35 अंक पर आ गया।