• भोपाल में सुबह 7.30 बजे से लगेंगे क्लास
  • इंदौर-उज्जैन में 31ए पार दिन का पारा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है। रात में 17 डिग्री तो दिन में पारा 34 डिग्री के पार पहुंच गया है। इससे स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव होने लगा है। भोपाल में कई प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग अब सुबह 7.30 बजे कर दी गई है। पहले यह 9 बजे थी। अब इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के स्कूलों में भी टाइमिंग बदलेगी। वर्तमान में कोई भी सिस्टम एक्टिव नहीं है। इससे दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। रविवार को ज्यादातर शहरों में पारा 30 से 34 डिग्री तक रहा। मंडला में 34 डिग्री और सिवनी में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर, दमोह, खजुराहो, सागर, सतना, उमरिया, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शिवपुरी में 32 डिग्री या इससे अधिक रहा, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे दिन में गर्मी का एहसास देखने को मिला।
भोपाल में आज से नए टाइम पर लगेंगे स्कूल
भोपाल के कोलार स्थित सेंट जोसेफ को-एड स्कूल सोमवार से नए समय पर लगेगा। कक्षा पहली से आठवीं तक सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और कक्षा नौवीं से 11वीं तक सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगेंगे। पहले सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू हो रही थी। राजधानी के बाकी स्कूलों में भी टाइमिंग बदली जा रही है।