Prohibitory orders imposed in Manipur after BJP leader's house burnt down

-
हाथी के हमले में युवक की मौत की होगी जांच
वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मणिपुर अध्यक्ष मोहम्मद असकर अली के घर में गुस्साई भीड़ ने आग लगाई। इसके बाद थौबल जिला प्रशासन ने सोमवार को पूरे लिलोंग विधानसभा क्षेत्र में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। जिला मजिस्ट्रेट ने पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने तथा आम जनता द्वारा हथियार, तलवार, लाठी, पत्थर या अन्य घातक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लिलोंग विधानसभा क्षेत्र और उसके आसपास का मामला बहुत संवेदनशील है तथा आगे भी अशांति की संभावना है, जिससे निर्वाचन क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक शांति को खतरा पैदा हो सकता है। रविवार को इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में इस अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। 5,000 से अधिक लोगों ने रैली में भाग लिया। इससे लिलोंग में एनएच-102 पर यातायात बाधित हो गया, जबकि प्रदर्शनकारियों ने थौबल में इरोंग चेसाबा सहित कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के साथ हाथापाई की।
मुंदूर हाथी हमले में युवक की मौत की कराएंगे जांच: वन मंत्री
केरल के वन मंत्री एके ससीन्द्रन ने कहा कि मुंदूर में हाथी के हमले में युवक की मौत के मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि क्या वन अधिकारियों की ओर से कोई चूक हुई थी। ससीन्द्रन ने कहा कि यदि कोई चूक पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में निवारक उपाय पहले से ही लागू हैं, लेकिन हाथी ने सौर बाड़ को तोड़ दिया और जंगली हाथी आवासीय क्षेत्र में घुस आए। स्थिति का आकलन करने के लिए जिला कलेक्टर और वन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है।
भारत-यूएस ने संयुक्त सैन्य अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ' में लिया भाग
भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ 2025' का समापन हो गया। 2 से 4 अप्रैल तक दुव्वाडा फायरिंग रेंज में आयोजित इस सैन्य अभ्यास का मकसद दोनों सेनाओं के बीच तालमेल, युद्ध रणनीति, मानवीय सहायता परिदृश्यों में अंतर-संचालन, सामरिक समन्वय और परिचालन तैयारियों को बढ़ाना था। प्रशिक्षण का एक मुख्य आकर्षण रियर एडमिरल ग्रेग न्यूकिर्क, यूएसएन की भागीदारी थी, जिन्होंने 8 गोरखा राइफल्स इन्फैंट्री बटालियन समूह के कमांडिंग ऑफिसर के साथ लाइव-फायरिंग अभ्यास और जंगल लेन शूटिंग अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास में मुख्यालय पूर्वी नौसेना कमान और मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ (आईडीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिससे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए उच्च स्तरीय प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली।
मिजोरम: हथियार और विस्फोटक बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
असम राइफल्स ने रविवार को मिजोरम के सैहा जिले में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने 122 डेटोनेटर, 94 जिलेटिन छड़ें, आठ मीटर सेफ्टी फ्यूज, एक 12 बोर राइफल और गोला-बारूद बरामद किया।