• राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई

  • अनुपम खेर बोले- यह गर्व का पल था

ऑटिज्म और इंडियन आर्मी पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट की खास स्क्रीनिंग शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में हुई। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई, जिनमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टेकर और शुभांगी शामिल थे। फिल्म देखने के बाद राष्ट्रपति ने तालियां बजाकर फिल्म की तारीफ की। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल स्क्रीनिंग की फोटोज शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, यह हमारे लिए गर्व का सबसे बड़ा पल था कि देश की राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर ने हमारी फिल्म देखी और अंत में उसकी सराहना की। यह एक सपना सच होने जैसा था। एक डायरेक्टर के तौर पर देश के सबसे बड़े पद से ऐसा समर्थन मिलना मेरे लिए सच में कुछ भी हो सकता है वाला पल है। राष्ट्रपति ने साबित कर दिया कि हमारी फिल्म की टैगलाइन अलग है पर कम नहीं बिल्कुल सही है। शुभांगी दत्त ने कहा कि हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने फिल्म देखी। उन्होंने हमारे काम और फिल्म की सराहना की। हम राष्ट्रपति भवन में हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं। हम बहुत आभारी हैं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं किसी सपने में हूं। बता दें, इस फिल्म में इंडियन कलाकारों के अलावा कुछ इंटरनेशनल कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, ​​पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म से ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी और साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी भी जुड़े हैं। फिल्म को जापान के सिनेमेटोग्राफर केइको नाकाहारा ने शूट किया है। 'तन्वी द ग्रेट' को अनुपम खेर स्टूडियोज एनएफडीसी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स संभाला रही हैं। हाल ही में फिल्म को कान में दिखाया गया था, जहां इस खूब सराहा गया।