प्रयागराज जाम!, रोड... बस और ट्रेनों में भीड़
![](ws/sabkikhabarcom/news/202502/jam_2.jpg)
- चारों ओर सड़कों पर लंबी कतारें; सब परेशान
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी जारी है। देश भर से लोग प्रयागराज बस, गाड़ी और ट्रेनों के जरिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। महाकुंभ की वजह से प्रयागराज ही नहीं इसके आस-पास के जिलों में भी जाम की समस्या देखी जा रही है। वहीं यात्रियों को स्टेशन पर भी समस्या हो रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। संगम में स्नान के लिए श्रद्धालु हजारों की संख्या में आ रहे हैं। आज सुबह तीन बजे से ही स्नान जारी है। जिसके चलते प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों पर जाम देखा जा रहा है। सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वाले यात्रियों को मिनटों की दूरी घंटों में तय करनी पड़ रही है। श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम की स्थिति देखी जा रही है।
प्रयागराज में कहां-कहां हैं जाम
प्रयागराज पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में चारों तरफ से श्रद्धालु आ रहे हैं। फाफामऊ, झूसी, नैनी, वाराणसी-प्रयागराज रोड यानी जीटी रोड (सुलेम्सरै) में जगह जगह जाम लगा हुआ है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। तो वहीं सड़कों पर चलने वाले यात्री घंटों में घाटों तक पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब
वसंत पंचमी के बाद शनिवार को लगातार पांचवें दिन शहरी व श्रद्धालु भीषण जाम से कराहते रहे। शहर से लेकर जनपदीय इंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य मार्ग चोक होने पर शहरों में गलियां भी पट गई। सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।