• 23 फरवरी को मंत्रियों-विधायकों से करेंगे सीधी चर्चा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचकर भाजपा विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 फरवरी को वे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का शुभारंभ करेंगे। सुरक्षा तैयारियां कड़ी हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 फरवरी को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। राजधानी भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का 24 फरवरी से आयोजन होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम इसके एक दिन पहले भोपाल आएंगे और पहली बार रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में शाम को आयोजित होगी और करीब दो घंटे चलेगी। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ इस तरह की सीधी चर्चा करेंगे। साथ ही उनके साथ डिनर करेंगे। पीएम के साथ इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और विधायकों व मंत्रियों के प्रभावी कार्य करने पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले ओडिशा में भी प्रधानमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं। 
राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रात बिताएंगे। वे राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके इस प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुभारंभ करेंगे। 
सीएम आज दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ समारोह में होंगे शामिल 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौर से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल दिल्ली दौरे पर रहेंगे। 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तीनों नेता शामिल होंगे।