• तालिबान ने डूरंड लाइन पर बोला जोरदार हमला, 19 पाक सैनिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर रातभर जमकर लड़ाई हुई है। बताया जा रहा कि पाकटीआ और खोश्त प्रांत में अफगान सीमा पर रातभर जमकर गोलाबारी हुई है। तालिबान का दावा है कि इसमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे भी गए है। इससे सीमा पर भारी तनाव है।
पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच जोरदार लड़ाई
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान की तालिबानी सेना ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर जोरदार हमला करके हवाई हमले का करारा जवाब दिया है। तालिबानी मीडिया ने बताया कि डूरंड लाइन पर पाकटीआ और खोश्त प्रांत से लगी सीमा पर भारी हथियारों से दोनों सेनाओं के बीच रातभर लड़ाई हुई है। अफगान मीडिया ने बताया कि इस संघर्ष में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे भी गए हैं। इससे पहले पाकिस्तानी सेना और पीएम शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से परहेज करे नहीं तो आगे भी अफगानिस्तान में हमले जारी रहेंगे। पाकिस्तानी वायुसेना ने पिछले दिनों अफगानिस्तान के पाकटीआ प्रांत में हवाई हमला करके 50 लोगों को मार दिया था। इसके बाद से तालिबानी सरकार ने ऐलान किया है कि वे इसका करारा जवाब देंगे।
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रातभर चली लड़ाई में पाकिस्?तानी सेना के 19 जवान मारे गए हैं। वहीं पाकिस्?तान के मोर्टार दागने से कई अफगान आम नागरिक मारे गए हैं। तालिबान से जुड़े अल मिरशाद मीडिया ने बताया कि रातभर दोनों सेनाओं की तरफ से जमकर हमले किए गए हैं। तालिबानी मीडिया ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोग पाकिस्तान से आए शरणार्थी थे। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान यह जान ले कि टीटीपी पाकिस्तान की रेडलाइन है। उन्होंने कहा कि तालिबान दोहरा रवैया न अपनाए, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीटीपी ने उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान के 16 जवानों की हत्या कर दी थी।