आज हमीदिया अस्पताल में एक घंटे बंद रहेगी ओपीडी

- डॉक्टर्स लंबित मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
- सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी
भोपाल। प्रदेशभर में सरकारी डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरुवार को जहां डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया था, वहीं शुक्रवार को इन डॉक्टर्स ने अमानक दवाईयों का सांकेतिक दहन किया। अब डॉक्टर अपने आंदोलन को और तेज करने की तैयारी में हैं। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत के बाद अब डॉक्टरों ने शनिवार को सामूहिक उपवास करने का निर्णय लिया है। शनिवार दोपहर 1 से 2 बजे तक हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर सामूहिक उपवास रखेंगे। इस दौरान अस्पताल की ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसी क्रम में प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर्स ने प्रतीकात्मक रूप से अमानक दवाइयों की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया। राजधानी भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में भी डॉक्टर्स ने अमानक दवाईयों की सांकेतिक होली जलाई।
इधर, सरकार ने चिकित्सकों की मांगों पर बनाई हाई लेवल कमेटी
प्रदेशभर में सरकारी डॉक्टरों के आंदोलन के बाद सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है। यह समिति चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मांगों और सुधारों पर काम करेगी और जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. भोपाल को अध्यक्ष बनाया गया है।
यह हैं सदस्य
- आयुक्त, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. भोपाल
- संचालक (वित्त), लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. भोपाल
- संचालक, चिकित्सा शिक्षा, म.प्र. भोपाल (सदस्य सचिव)
- डॉ. राजेश मालवीय, मुख्य संरक्षक, चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश
- डॉ. गगन हाजरी, संरक्षक, चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश
- डॉ. आशुतोष ठाकुर, महासचिव एवं प्रतिनिधि, प्राइवेट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश
- डॉ. आर.सी.सोनी, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश
- डॉ. निखिल मखीजा, सचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, म.प्र.
- डॉ. विजय मंडलोई, सचिव, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटर्स, म.प्र.
- डॉ. आदित्य सिंघल, प्रतिनिधि मेडिकल ऑफिसर्स, गृह विभाग, म.प्र.
इसके अलावा वरिष्ठ सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसी तरह, डॉ. वैभव जैन, जो कि चिकित्सा शिक्षा के प्रमोशन उप-संचालक हैं, को भी सदस्य बनाया गया है। संविदा मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, म.प्र. के प्रतिनिधि और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लोकेश रघुवंशी को भी सदस्यता प्रदान की गई है। इसके अलावा, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, मेडिकल प्रोटेक्शन, म.प्र. के प्रतिनिधि डॉ. सचिन खाचरिया भी सूची में शामिल हैं। इसके साथ ही, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, म.प्र. के प्रतिनिधि डॉ. कुलदीप गुप्ता को भी सदस्य बनाया गया है।