लखनऊ में महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार

-
झगड़ा करने से मना करने पर किया था फायर
-
महिला के सीने में लगी थी गोली
लखनऊ । लखनऊ के सैरपुर में महिला की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है। मामले में पुलिस का कहना है कि आगे कार्रवाई की जा रही है।सारिका श्रीवास्तव (43) पति के साथ ब्रिजधाम कॉलोनी में रहती थीं। उनके पति फार्मा कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं। पति ने बताया- शनिवार रात खाना खाने के बाद मैं पत्नी के साथ छत पर टहल रहा था। इस दौरान सड़क पर अनीता नायक हॉस्टल के 7-8 स्टूडेंट आपस में झगड़ा कर रहे थे।
पत्नी ने छात्रों से शोर मचाने से मना किया, लेकिन छात्रों ने बात नहीं सुनी। कहने लगे कि आपसे कोई मतलब नहीं है। जब छात्रों का शोर शराबा बढ़ गया तो पत्नी नीचे आई और उनको मना किया। इस पर छात्रों ने तीन राउंड फायर कर दिया। जिसमें एक गोली सरिता के सीने में जाकर लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
तीन छात्रों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में लालागंज आजमगढ़ निवासी आयुष बरनवाल पुत्र संजय बरनवाल, अमन व एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया है। सभी छात्र बंसल इंस्टीट्यूट में पढ़ते हैं। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों भूमिका की जांच कर रही है।