ईडी अफसरों के तबादले
भोपाल। आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से मिले ट्रांसफर-पोस्टिंग के दस्तावेजों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू कर दी है। इसमें ईडी कुछ नेताओं और अफसरों से भी पूछताछ कर सकती है। इसके लिए दिल्ली मुख्यालय से मशविरा मांगा है। उधर, भोपाल में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव का दिल्ली तबादला हो गया है। विभागीय सूत्रों की दलील है कि ये सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। श्रीवास्तव के साथ 53 अफसरों के तबादले किए गए हैं। ईडी ने 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद का लिंक तो डॉक्यूमेंट कर दिया है, लेकिन सौरभ से ये नहीं उगलवा पाई है कि ये किसका है? अब तक की जांच में ईडी ने जो प्रॉपर्टी सीज की हैं, उसका हिसाब देने के लिए सौरभ और उसके रिश्तेदारों-दोस्तों को 15 मार्च की डेडलाइन दी है।