2 महीने से कम में 2 लाख का इंश्योरेंस

70 साल तक का व्यक्ति ले सकता है PMSBY का फायदा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को इस महीने 10 पूरे हो चुके हैं। इस योजना में 20 रुपए सालाना यानी 2 रुपए महीने से भी कम के खर्च पर 2 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। 51 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
इस बीमा योजना में इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति कह किसी भी प्रकार से मौत होने पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। इसमें बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है। यहां हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं...
दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगी 2 लाख की सहायता दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा दुर्घटना में स्थाई पूर्ण अपंगता होने जैसे दोनों आंख या दोनों हाथ या दोनों पैर खो देने पर 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना में स्थाई आंशिक अपंगता होने जैसे एक आंख, या एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपए मिलेंगे।