शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्चों की हत्या की

-
फिर खुद फांसी पर लटका, पत्नी झगड़े के बाद मायके चली गई थी
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्चों की सोते वक्त हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी पर लटककर सुसाइड कर लिया। वारदात के वक्त पत्नी मायके गई थी। पिता ने बेरहमी से सभी बच्चों की गर्दन काट दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे में गई का अंदर का सीन देखकर सन्न रह गई। पूरे कमरे में खून बिखरा हुआ था। 3 बच्चियों और एक बेटे का शव चारपाई पर पड़ा था। सभी की गर्दन कटी हुई थी। पास में ही चापड़ रखा था। उसी कमरे में फंदे पर पिता का शव लटका हुआ था। वारदात घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है। पुलिस ने कहा- मृतक का नाम राजीव पुत्र पृथ्वीराज है। शुरुआती जांच के आधार पर चारों बच्चों की हत्या करके सुसाइड करने की आशंका है। राजीव का पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। आशंका है कि इसी गुस्से में उसने वारदात की है। फिलहाल, सभी एंगल पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे में सैंपल लिए हैं।